पर्व को देखते हुए पैदल भ्रमण कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही बड़वारा पुलिस, कानून व्यवस्था बनाए रखने सक्रियता

कटनी। होली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बड़वारा पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका अपने हुए हैं। पुलिस के द्वारा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर परिस्थितियों का जायजा लिया जा रहा है और इसके साथ ही क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए उन्हें हिदायत देने का क्रम भी तेज है।
बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में आज क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई और वहां पर संदिग्ध गतिविधियों में घूमते पाए गए बदमाश तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें हिदायत दी गई।
