आमजन से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन करें, सी.एम. हेल्पलाइन एवं न्यायालयीन प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण, समय -सीमा बैठक मे कलेक्टर श्री यादव ने दिए निर्देश

कटनी। कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय – सीमा की बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें विभागीय कार्याे, शासकीय योजनाओं, सी.एम.हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों पर संतुष्टिपूर्ण कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव नें कहा कि आमजन से जुडी योजनाओं का परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। बैठक में विभिन्न विभागों की आयोग से प्राप्त शिकायतें और उच्च न्यायालय में लंबित एवं प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री यादव नें विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते की मौजूदगी रही।
बैठक में श्री यादव ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के नियमित वजन करने और आंगनवाड़ियों में टेक होम राशन की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने उर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री को बिगड़े और खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने में गति लाने की हिदायत दी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकायिों को निर्देशित किया कि जिस पंचायत के ट्रांसफार्मर खराब हो उस पंचायत के सरपंच एवं सचिव की मदद लेकर ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर लंबित बिल का भुगतान करवाकर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के संबंध में भी अधिकारियों को त्वरित पहल के निर्देश दिए। उन्होंने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी पीके अहिरवार से जिले की बनी अब तक की विजन डॉक्यूमेंट की जानकारी को अद्यतन करने के निर्देश दिए।
फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लाएं तेजी
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें जिले में शिविर के माध्यम से कराये जा रहे कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को इस कार्य में प्रगति लानें तथा 20 मार्च तक शत – प्रतिशत कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार इस कार्य हेतु आयोजित विशेष कैंपों को गंभीरता से लें और फॉर्मर आईडी कार्य में उनके कार्यों की प्रगति दिखनी भी चाहिए।
आयोग के लंबित प्रकरणों पर शीध्र करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री यादव नें विभिन्न विभागों में लंबित एवं प्रचलित नेशनल आयोग, मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग, महिला आयोग, ई.ओ.डब्ल्यू के लंबित प्रकरणों एवं नवीन प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर शीध्र कायवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अधिकारी रखें अद्यतन जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के स्थल के आसपास की ग्राम पंचायतों में संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों, निर्माण व विराम कार्य सहित हितग्राही मूलक योजनाओं कीअद्यतन जानकारी रखें ताकि जनसंवाद के दौरान पहुंचने वाले आवेदकों को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा सके।
न्यायालयीन प्रकरणों में गंभीरता से करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री यादव नें उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न विभागों के अवमानना प्रकरणों, राजस्व विभाग के अवमानना प्रकरण सहित एस.डब्ल्यू शाखा के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में शीघ्र जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा, महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, विंकी उईके सिंहमारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, जनपद पंचायतों के समस्त सी.ई.ओ, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई कालू सिंह डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सी.एम.एच.ओ डॉ आठ्या, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
