एक्टिवा से गांजा तस्करी करते दो तस्करों को बहोरीबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब विक्रय करते तीन आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

Oplus_131072

एक्टिवा से गांजा तस्करी करते दो तस्करों को बहोरीबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब विक्रय करते तीन आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

Oplus_131072

कटनी। नशीले पदार्थों के क्रय विक्रय और परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बहोरीबंद पुलिस ने दो आरोपियो के विरुध्द धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 3 आरोपियो के विरुध्द धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा नशीले पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा गत 3आर्च 25 से 4आर्च 25 तक स्टाफ के साथ अभियान चलाकर 3 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान रुपनाथ रोड ग्राम पङरिया में एक्टिवा नं. MP21 ZA 3446 को चैक करने पर वाहन चालक सुशील पिता रामकृपाल पाण्डे उम्र 55 साल नि ग्राम सिमरिया थाना वि.गढ जिला कटनी अपनी गाङी मे पीछे मोहम्म्द खान पिता जब्बार खान उम्र 32 साल नि ग्राम टीकर थाना वि.गढ जिला कटनी को बैठाये जाता मिला। जिन्हे चैक करने पर एक्टिवा मे पीछे बैठा मोहम्मद खान अपने हाथ मे एक सफेद रंग के थैला के अंदर 1 किलो 360 ग्राम मादक पदार्थ गांजा रखे पाया गया। तब मोहम्मद खान के कब्जे से अवैध रुप से रखे गांजा कीमती 15000 रुपये तथा एक मोबाईल कीमती 10000 रुपये तथा वाहन चालक सुशील पाण्डे के कब्जे से मादक पदार्थ परिवहन मे प्रयुक्त की गई एक्टिवा नं. MP21 ZA 3446 कीमती 100000 रुपये का जप्त कर आरोपियो के विरुध्द 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह आज 4 मार्च को सीताराम पटेल पिता सुखलाल पटेल उम्र 40 साल नि नयागांव के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर तथा संतोष पिता गोरेलाल गङारी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बचैया के कब्जे से 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर एवं मनोज लोधी पिता मारु सिंह लोधी उम्र 50 साल नि.उमरधा के कब्जे से 21 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त कर तीनो आरोपियो के विरुध्द धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही कार्यवाहक निग्री सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह बैस, मोनेन्द्र सिंह, अनुराग पाठक, आर. दीपक, कोमल, धीरज की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली