बिलहरी से गुम बालिका पुणे में मिली, बालिका को सुरक्षित वापस लाकर किया परिवार के हवाले, बिलहरी पुलिस की सक्रियता से लौटी परिवार की खुशियां

बिलहरी से गुम बालिका पुणे में मिली, बालिका को सुरक्षित वापस लाकर किया परिवार के हवाले, बिलहरी पुलिस की सक्रियता से लौटी परिवार की खुशियां

Oplus_131072

कटनी। बिलहरी पुलिस ने एक गुमशुदा बालिका को पुणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया है। बेटी के सुरक्षित घर वापस लौट आने पर परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

जानकारी देते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि विगत 8 फरवरी 2025 को एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि उसकी बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर थाना कुठला में गुम इंसान क्रमांक 11/2025 कायम किया गया था। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को गुम बालक  बालिका के त्वरित तलाश व दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डहेरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस स्टाफ द्वारा गुम बालिका को  पुणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्र आर. संतोष प्रजापति, आर लव उपाध्याय, आर संदीप, आर दिलकेश्वर, आर सौरभ जैन, सैनिक धर्मेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना