रीठी के सिंघैया तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, तीन दिन पुरानी बताई जा रही लाश

रीठी के सिंघैया तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, तीन दिन पुरानी बताई जा रही लाश

Oplus_131072

कटनी। जिले के रीठी तहसील मुख्यालय में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यालय के सिंघैया मोहल्ला में स्थित तालाब में उतराती हुई एक शख्स की लाश देखी गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तालाब में लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना रीठी पुलिस थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में उतराती लाश को बाहर निकाला तो मृतक की शिनाख्त सिंघैया मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय सेंटी उर्फ रहीश आदिवासी के रूप में की गई। बताया गया शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मृतक दो-तीन दिन पहले तालाब में डूबा हो।

मामला संदिग्ध

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सेंटी आदिवासी तालाब में कैसे पहुंचा और उसमें डूबा कैसे। इस सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीठी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत लाश परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया कि मृतक रीठी के सिघैंया मोहल्ला में अपनी ससुराल में रहता था, सूचना पर उसके परिजन रीठी पहुंचे और शव को गृह ग्राम लें गये।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

शोभायात्रा एवं जुलूस के साथ कटाये घाट मेले का शुभारंभ आज से, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे मधई मंदिर से प्रारंभ होगी भव्य शोभायात्रा