शराब के चार ठिकानों पर उमरिया पान पुलिस ने मारी रेड, अवैध शराब सहित आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, दो सटोरियों पर भी की कार्यवाही

Oplus_131072

शराब के चार ठिकानों पर उमरिया पान पुलिस ने मारी रेड, अवैध शराब सहित आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, दो सटोरियों पर भी की कार्यवाही

Oplus_131072

कटनी। क्षेत्र में अवैध शराब एवं सट्टा व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए उमरियापान पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही करते हुए शराब के चार ठिकानों से आरोपियों को शराब सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में आज कार्यवाही अंजाम दी गई। कार्यवाही करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर शराब के चार ठिकानों में दबिश दी गई। इस दौरान अवैध शराब विक्रय करते इंद्रपाल सिंह ठाकुर, बबलू सिंह, सुखराम सिंह एवं संतोष यादव को रंगे हाथों पकड़ा गया। चारों आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के  तहत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में चोरी छिपे सट्टा पट्टी काटते हुए सुग्रीव लोधी एवं ललित वंशकार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से सट्टा पट्टी और नगद रुपए जप्त करने के बाद उनके खिलाफ 4 का जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने इस तरह के कार्यवाही आगे भी की जाएगी।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना