ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने यातायात महकमें ने की कार्यवाही, थाना तिराहा में की गई ई रिक्शा चालकों के दस्तावेजों की जांच

कटनी। शहर के मार्गों में ई रिक्शा चालकों की मनमानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। शहर का व्यस्ततम बाजार हो या फिर कोई अन्य मार्ग हर जगह पर ई रिक्शा चालक मनमानी करते हुए जहां-तहां वाहन खड़ा करके अव्यवस्था उत्पन्न करते रहते हैं। कई ई रिक्शा चालक तो ऐसे हैं जो कि बिना किसी वैध दस्तावेज के ही सड़क में फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते हैं। नियम विरुद्ध तरीके से सड़क में मौजूद ई रिक्शा चालको के खिलाफ आज यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना तिराहा में यातायात पुलिस के द्वारा वहां से गुजर रहे ई रिक्शा चालकों के दस्तावेज सहित वाहनों के दस्तावेज चेक किए गए।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि ई रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान लगभग आधा सैकड़ा ई रिक्शा के दस्तावेज जांचते हुए कई के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। श्री पांडे ने कहा कि ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।
ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने यातायात महकमें ने की कार्यवाही, थाना तिराहा में की गई ई रिक्शा चालकों के दस्तावेजों की जांच
कटनी। शहर के मार्गों में ई रिक्शा चालकों की मनमानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। शहर का व्यस्ततम बाजार हो या फिर कोई अन्य मार्ग हर जगह पर ई रिक्शा चालक मनमानी करते हुए जहां-तहां वाहन खड़ा करके अव्यवस्था उत्पन्न करते रहते हैं। कई ई रिक्शा चालक तो ऐसे हैं जो कि बिना किसी वैध दस्तावेज के ही सड़क में फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते हैं। नियम विरुद्ध तरीके से सड़क में मौजूद ई रिक्शा चालको के खिलाफ आज यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना तिराहा में यातायात पुलिस के द्वारा वहां से गुजर रहे ई रिक्शा चालकों के दस्तावेज सहित वाहनों के दस्तावेज चेक किए गए।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि ई रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान लगभग आधा सैकड़ा ई रिक्शा के दस्तावेज जांचते हुए कई के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। श्री पांडे ने कहा कि ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।