996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

Oplus_131072

 

कटनी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शहर में आज 16 फरवरी को 3 परीक्षा केन्द्रों पर (ओएमआर) आधारित विधि से दो पालियों में आयोजित हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। बता दें कि इस परीक्षा में गर्ल्स कॉलेज में 300, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 296, उत्कृष्ट विद्यालय में 400 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक केंद्र में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई परीक्षा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारी भ्रमण करते रहे। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आपको बता दें कि आयोग के निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, धूप के चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधन इत्यादि में विविध प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में नहीं जा सकते। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित किया गया था। परीक्षा में मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री पर भी पूर्णत प्रतिबंध आयोग द्वारा लगाया गया था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने परीक्षा केदो का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post