8 जुआरी, 8 मोबाइल, 18 मोटर साइकिल ऐसी थी जुआरियों की महफिल, बरही पुलिस ने मारा छापा, 1 लाख 13 हजार 8 सौ के माल सहित जुआरी गिरफ्तार
कटनी। बरही पुलिस ने जुए के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक सफल कार्रवाई की है। बरही पुलिस ने ग्राम करौंदी कला के पास जंगल में चल रहे एक जुआ फड़ पर छापा मारकर आठ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने कुल 1,13,800 रुपये और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराहवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर बरही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने जैसे ही जुआ फड़ पर छापा मारा, वहां उपस्थित सभी जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन बरही पुलिस की घेराबंदी में कुल 8 जुआडी पकड़े गए।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जुआं फड़ में कार्रवाई करते हुए सतीश सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 10 बरही, जितेंद्र गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 2 बरही, राम जी ताम्रकार पिता स्वर्गीय रामनरेश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 08 बरही, राकेश जयसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 34 साल निवासी छोटी करौंदी थाना बरही, शेख राजा पिता शेख रमजान उम्र 22 साल निवासी आजाद चौक विजयराघवगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश, आशीष सोनी पिता स्वर्गीय राम किशोर सोनी उम्र 45 साल निवासी सोनी मोहल्ला बरही, धनेंद्र द्विवेदी पिता शिवकुमार द्विवेदी उम्र 35 साल निवासी गैरतलाई थाना बरही एवं नफीस खान पिता इस्माइल खान उम्र 30 साल निवासी बरही को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे के साथ उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, स उ नि रामसखा वर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश गौतम, स उ नि राजेश कोरी, प्रधान आरक्षक अतुल तिवारी, आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आरक्षक राजेश रंजन, आर जगत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों द्वारा संगठित होकर जुआ खिलाने का पूर्व का रिकॉर्ड भी थाना बरही में है जो धारा 112 BNS का अपराध घटित होना पाया गया है, तथा आरोपियों का पूर्व रिकॉर्ड होने से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा लावारिश मिली मोटर 12 साइकिलो को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि वे अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस को सूचित करें ताकि अपराध को जड़ से समाप्त किया जा सके।








