जिले में 6 लोगों के पास है दो से अधिक शस्त्र लायसेंस, अतिरिक्‍त शस्‍त्र जमा करने जारी हुआ फरमान

जिले में 6 लोगों के पास है दो से अधिक शस्त्र लायसेंस, अतिरिक्‍त शस्‍त्र जमा करने जारी हुआ फरमान

कटनी। दो से अधिक शस्‍त्र अर्जित लाइसेंसधारियों से कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के नाजरात शाखा में अतिरिक्‍त शस्‍त्र जमा करने के लिए कहा गया है। अपर कलेक्‍टर एवं अपर जिला मजिस्‍ट्रेट नीलांबर मिश्रा ने बताया कि कटनी जिले के 6 व्‍यक्तियों के पास 2 से अधिक शस्‍त्र लायसेंस उपलब्‍ध है। इन लोगों को अतिरिक्‍त शस्‍त्र जमा करने तथा समर्पण व विक्रय करने की कार्यवाही करनी होगी।

अपर कलेक्‍टर ने जिले के उन सभी 6 लायसेंस धारी जिनके पास 2 से अधिक शस्‍त्र लायसेंस उपलब्‍ध हैं उनमें से अतिरिक्‍त शस्‍त्र को जमा कराने की कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक कटनी को पत्र लिखा है। जिले में जिन लायसेंस धारियों के पास 2 से अधिक शस्‍त्र है उनसे अतिरिक्‍त शस्‍त्र जमा करने की कार्यवाही भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आर्म्स एक्ट 1959 के परिपालन में जारी निर्देश के तारतम्‍य में की जा रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post