एक ही रात में 166 वारंटियों व अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, नशे में वाहन चलाने वाले 15 चालकों पर कार्रवाई, कांबिंग गस्त में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में विगत रात्री विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।
गश्त के दौरान कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी कुल 34 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। साथ ही विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 86 वारंटी गिरफ्तार किए गए। कटनी पुलिस द्वारा अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 70 निगरानी बदमाश चेक किए गए।
अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 36 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए। कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संमंस व 63 जमानती वारंट गस्त के दौरान तामील किए गए। वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कटनी पुलिस द्वारा 15 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई। जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 5 प्रकरण कायम किये गए। 1 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया। परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 09 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। साथ ही 102 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। इसके अलावा परिशांति कायम रखने हेतु 21 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।








