????हवाला कांड???? हवाला व ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है कटनी, हवाला कांड पर फिर गरमाई राजनीति, पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा

????हवाला कांड????

हवाला व ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है कटनी, हवाला कांड पर फिर गरमाई राजनीति, पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा

Oplus_131072

कटनी। जिले के बहुचर्चित हवाला कांड से जुड़ा प्रकरण ईडी स्पेशल कोर्ट जबलपुर को ट्रांसफर होने के बाद मामला फिर चर्चाओं में है। प्रकरण में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि यह कटनी शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कटनी हवाला व ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है। यह अब डबल इंजन सरकार की देन है। अब यदि ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो कई राजनीतिक रहस्य खुल जाएंगे। जानकारी के अनुसार इन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) के आवेदन के बाद जिला न्यायालय ने केस जबलपुर ट्रांसफर कर दिया है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि करोड़ों रुपए के इस बहुचर्चित कटनी हवाला कांड की सात साल बाद एक बार फिर फाइल खुलेगी। पूरे मामले की जांच एक बार फिर ईडी करेगी। मामले में मुख्य आरोपी सतीश सरावगी का एक सत्ताधारी नेता के करीबी होने के चलता उनका नाम भी सुर्खियों में रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक में खाता खोलते हुए करोड़ों रुपए का लेनदेन फर्जी तरीके से हुआ था। पीड़ित रजनीश तिवारी की शिकायत पर मानवेंद्र मिस्त्री, सतीश सरावगी, संदीप बर्मन, दस्सू पटेल, नरेश बर्मन, मनीष सरावगी सहित अन्य पर एफआइआर दर्ज की गई थी।

Oplus_131072

कई रहस्य दफ्न

हवाला कांड से जुड़ी फाइल में ऐसे कई रहस्य दफन है जिनके सामने आने के बाद न केवल कटनी बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मचने की संभावना जताई जाती है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जैसे पहले हवाला कांड का मामला सुर्खियों में आया था उसी तरह वर्तमान में भी कोई इसी तरह का नेटवर्क कटनी में संचालित हो रहा हो। ईडी की जांच नए पुराने सभी मामलों को उजागर कर सकती है। कटनी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कई व्यापारी स्थापित हैं। उनमें से तो कुछ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यापार को संचालित कर रहे हैं। इस संबंध की खबरें आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इतना सब होने के बावजूद इस नेटवर्क को अब तक भेदा नहीं जा सका जो कि अपने आप में चिंता का विषय बना हुआ है।

????हवाला कांड????
हवाला व ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है कटनी, हवाला कांड पर फिर गरमाई राजनीति, पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा

कटनी। जिले के बहुचर्चित हवाला कांड से जुड़ा प्रकरण ईडी स्पेशल कोर्ट जबलपुर को ट्रांसफर होने के बाद मामला फिर चर्चाओं में है। प्रकरण में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि यह कटनी शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कटनी हवाला व ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है। यह अब डबल इंजन सरकार की देन है। अब यदि ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो कई राजनीतिक रहस्य खुल जाएंगे। जानकारी के अनुसार इन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) के आवेदन के बाद जिला न्यायालय ने केस जबलपुर ट्रांसफर कर दिया है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि करोड़ों रुपए के इस बहुचर्चित कटनी हवाला कांड की सात साल बाद एक बार फिर फाइल खुलेगी। पूरे मामले की जांच एक बार फिर ईडी करेगी। मामले में मुख्य आरोपी सतीश सरावगी का एक सत्ताधारी नेता के करीबी होने के चलता उनका नाम भी सुर्खियों में रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक में खाता खोलते हुए करोड़ों रुपए का लेनदेन फर्जी तरीके से हुआ था। पीड़ित रजनीश तिवारी की शिकायत पर मानवेंद्र मिस्त्री, सतीश सरावगी, संदीप बर्मन, दस्सू पटेल, नरेश बर्मन, मनीष सरावगी सहित अन्य पर एफआइआर दर्ज की गई थी।
कई रहस्य दफ्न
हवाला कांड से जुड़ी फाइल में ऐसे कई रहस्य दफन है जिनके सामने आने के बाद न केवल कटनी बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मचने की संभावना जताई जाती है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जैसे पहले हवाला कांड का मामला सुर्खियों में आया था उसी तरह वर्तमान में भी कोई इसी तरह का नेटवर्क कटनी में संचालित हो रहा हो। ईडी की जांच नए पुराने सभी मामलों को उजागर कर सकती है। कटनी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कई व्यापारी स्थापित हैं। उनमें से तो कुछ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यापार को संचालित कर रहे हैं। इस संबंध की खबरें आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इतना सब होने के बावजूद इस नेटवर्क को अब तक भेदा नहीं जा सका जो कि अपने आप में चिंता का विषय बना हुआ है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post