????तो उजड़ जाता परिवार???? वीडियो कॉल पर पत्नी से बोला जा रहा हूं मरने, रोती बिलखती पत्नी की पीड़ा समझ तत्काल कोतवाली पुलिस आई हरकत में, आत्महत्या करने जा रहे पति को एक घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, चौकी में दी समझाइश, मुस्कुराते हुए गए दंपत्ति

????तो उजड़ जाता परिवार????
वीडियो कॉल पर पत्नी से बोला जा रहा हूं मरने, रोती बिलखती पत्नी की पीड़ा समझ तत्काल कोतवाली पुलिस आई हरकत में, आत्महत्या करने जा रहे पति को एक घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, चौकी में दी समझाइश, मुस्कुराते हुए गए दंपत्ति

Oplus_131072

कटनी। घर में पति पत्नी के बीच हुए आपसे विवाद के बाद दो दिन से लापता पति ने जब पत्नी को वीडियो कॉल करके यह कहा कि मैं मरने जा रहा हूं। कल सुबह मेरी लाश तुम्हारे सामने होगी और फोन काट दिया। पत्नी ने जब इतना सुना तो उसके होश उड़ गए और वह रोती हुई तत्काल बस स्टैंड चौकी पहुंची। बस स्टैंड क्योंकि प्रभारी अंकित मिश्रा ने तत्काल घटना की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा को दी। महिला की पीड़ा जानकर कोतवाली एवं बस स्टैंड चौकी की पुलिस हरकत में आई और पति की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए 1 घंटे के अंदर उसे स्टेशन के पास से ढूंढ निकाला। आत्महत्या के इरादे से निकले पति को बड़े ही प्यार से थाना प्रभारी श्री शर्मा एवं चौकी प्रभारी श्री मिश्रा ने समझाया और दोनों पति-पत्नी को हंसते हुए घर की ओर विदा किया।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पति आत्महत्या करने के इरादे से निकला था। उसने वीडियो कॉल पर पत्नी को बताया भी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे स्टेशन के पास से खोज निकाला गया। वह जिस हालत में था उसकी हालत देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह ट्रेन से कटने या फिर फांसी लगाकर आत्मा करने के प्रयास में था। दोनों पति-पत्नी को थाने लाकर समझाइस दी गई और काउंसलिंग करने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना