जब अचानक होटल ढाबों में पहुंची स्लिमनाबाद पुलिस, मौजूद लोगों से होने लगी पूछताछ, होटल में दस्तावेज किए गए चेक, सुरक्षा को लेकर सतर्कता

कटनी। बुधवार 16 अप्रैल की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद ढाबों और होटलों में उस समय खलबली मच गई, जब अचानक स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया टीम को साथ लेकर वहां पहुंच गए और मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगे। पुलिस को इस तरह अचानक लोगों से पूछताछ करते और होटल एवं ढाबों के संचालकों को हिदायत देते देख मौजूद लोग भवचक्के रह गए।
अचानक की गई जांच पड़ताल के संबंध में बातचीत करते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि देर रात होटल एवं ढाबों में अपराधिक तत्वों की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आकस्मिक जांच के निर्देश प्रदान किए गए थे। एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में आज देर शाम टीम को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद ढाबों एवं होटलों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान सुनसान इलाकों में बेवजह खड़े पाए गए लोगों की तलाशी लेते हुए उन्हें फटकार लगाई गई। थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि न हो एवं देर रात होटल एवं ढाबों में आवारा तत्वों का जमावड़ा न लग सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निरीक्षण आगे भी किया जाएगा। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी ने होटल एवं ढाबा संचालकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी लगते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए भी हिदायत दी गई है।