????बड़ी खबर????
पंप हाउस में जमी थी जुएं की बिसात, लग रहे थे लाखों के दाव, जुआ खेल रहे जुआरियो को रीठी पुलिस ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार, सात जुआरियों से भारी भरकम रकम बरामद, देखें वीडियो
कटनी। दीपावली पर्व के दूसरे दिन रीठी पुलिस ने छापामार कार्यवाही करके थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक बड़े जुआ फड़ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जुआफड़ में पकड़े गए आधा दर्जन से भी अधिक आरोपी भारी मात्रा में नगद राशि के साथ गिरफ्तार हुए हैं। बताया जाता है कि अलोनी नदी देवगांव के पास रोड किनारे पंप हाउस के पास संचालित जुहफद में लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे।
छापामार कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे, अतिररिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी उमराव सिह के मार्ग दर्शन में दिपावली त्यौहार के चलते रीठी थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जुआ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित गया था। इसी तारतम्य में 1 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन को थाना रीठी क्षेत्र के आलोनी नदी देवगांव के पास कुछ लोगो द्वारा रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा को सायबर टीग के साथ मिलकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा सायबर टीम कटनी के साथ मिलकर अलोनी नदी देवगांव के पास रोड किनारे पंप हाउस के पास दबिश दी गई। जहाँ 7 लोगो (सजल कछवाहा, सचिन यादव, नसीम, मो. समीम, बलराम तनोजिया, अंकुर शुक्ला, विक्रम रैकवार सभी निवासी कटनी) को जुआ खेलते पकडा गया। जिनके फड एवं पास से कुल 86 हजार रुपये की नगदी जप्ती की गई। आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, उनि, नीरज दुबे थाना प्रभारी एन. के. जे. कटनी, सउनि. दिनेश चौहान, प्र.आर. अजय मेहरा, भोला गुप्ता, भोले शंकर, आर अमन सिह, शमशेर, नितेश, सायबर सेल कटनी से प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. अंकित की सराहनीय भूमिका रही।
????बड़ी खबर????
पंप हाउस में जमी थी जुएं की बिसात, लग रहे थे लाखों के दाव, जुआ खेल रहे जुआरियो को रीठी पुलिस ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार, सात जुआरियों से भारी भरकम रकम बरामद, देखें वीडियो
कटनी। दीपावली पर्व के दूसरे दिन रीठी पुलिस ने छापामार कार्यवाही करके थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक बड़े जुआ फड़ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जुआफड़ में पकड़े गए आधा दर्जन से भी अधिक आरोपी भारी मात्रा में नगद राशि के साथ गिरफ्तार हुए हैं। बताया जाता है कि अलोनी नदी देवगांव के पास रोड किनारे पंप हाउस के पास संचालित जुहफद में लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे।
छापामार कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे, अतिररिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी उमराव सिह के मार्ग दर्शन में दिपावली त्यौहार के चलते रीठी थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जुआ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित गया था। इसी तारतम्य में 1 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन को थाना रीठी क्षेत्र के आलोनी नदी देवगांव के पास कुछ लोगो द्वारा रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा को सायबर टीग के साथ मिलकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा सायबर टीम कटनी के साथ मिलकर अलोनी नदी देवगांव के पास रोड किनारे पंप हाउस के पास दबिश दी गई। जहाँ 7 लोगो (सजल कछवाहा, सचिन यादव, नसीम, मो. समीम, बलराम तनोजिया, अंकुर शुक्ला, विक्रम रैकवार सभी निवासी कटनी) को जुआ खेलते पकडा गया। जिनके फड एवं पास से कुल 86 हजार रुपये की नगदी जप्ती की गई। आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, उनि, नीरज दुबे थाना प्रभारी एन. के. जे. कटनी, सउनि. दिनेश चौहान, प्र.आर. अजय मेहरा, भोला गुप्ता, भोले शंकर, आर अमन सिह, शमशेर, नितेश, सायबर सेल कटनी से प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. अंकित की सराहनीय भूमिका रही।