????ताकी सुरक्षित रहें आप???? आधी रात के बाद दो सैकड़ा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चप्पे चप्पे पर करते रहे तलाश, गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही करने के साथ कई जगह हुई छापेमारी, पढ़े खबर किस तरह हुई कार्रवाई

????ताकी सुरक्षित रहें आप????

आधी रात के बाद दो सैकड़ा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चप्पे चप्पे पर करते रहे तलाश, गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही करने के साथ कई जगह हुई छापेमारी, पढ़े खबर किस तरह हुई कार्रवाई

Oplus_131072

 

 

कटनी। गत 7-8 दिसंबर की मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में नाइट कांबिंग गस्त की गई। जिले के 190 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने कांबिंग गस्त को सफल बनाने में कार्यवाही की, जिसमे वारंटियों एवं आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री रंजन एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कांबिंग गस्त की सतत मॉनिटरिंग की गई। कांबिंग गस्त के दौरान फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारटिंयों , जिला बदर के आरोपियों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों  को चैक किया गया।

तेजी से हुई घर पकड़

कांबिंग गस्त करते हुए जिला पुलिस ने 82 से ज्यादा वांरटों को  तामील कराया, इनमें से 26 फरार स्थायी वारंट, 56 गिरफतारी वारंट, एवम जमानती वारंट एवं समंस तामील किये गए। इस दौरान जिले में 37 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया गया एवं 42 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना गया।

अवैध शराब के खिलाफ भी कार्यवाही

अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 48 आरोपियों के विरुद्ध 48 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध किए। 1 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया। जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 06 प्रकरण कायम किये गये।

उत्पतियों पर अंकुश

परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 74 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।  परिशांति कायम रखने हेतु 4 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

ताकि सुरक्षित रहें आप

जनता में सुरक्षा की भावना एवम अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा कांबिंग गस्त कराई गई। साथ ही यह संदेश भी देने का प्रयास किया गया कि कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

????ताकी सुरक्षित रहें आप????
आधी रात के बाद दो सैकड़ा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चप्पे चप्पे पर करते रहे तलाश, गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही करने के साथ कई जगह हुई छापेमारी, पढ़े खबर किस तरह हुई कार्रवाई

 

कटनी। गत 7-8 दिसंबर की मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में नाइट कांबिंग गस्त की गई। जिले के 190 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने कांबिंग गस्त को सफल बनाने में कार्यवाही की, जिसमे वारंटियों एवं आदतन अपराधियों को चैक किया गया, एवं फरार अपराधियों की धर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री रंजन एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कांबिंग गस्त की सतत मॉनिटरिंग की गई। कांबिंग गस्त के दौरान फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारटिंयों , जिला बदर के आरोपियों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों  को चैक किया गया।
तेजी से हुई घर पकड़
कांबिंग गस्त करते हुए जिला पुलिस ने 82 से ज्यादा वांरटों को तामील कराया, इनमें से 26 फरार स्थायी वारंट, 56 गिरफतारी वारंट, एवम जमानती वारंट एवं समंस तामील किये गए। इस दौरान जिले में 37 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया गया एवं 42 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना गया।
अवैध शराब के खिलाफ भी कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 48 आरोपियों के विरुद्ध 48 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध किए। 1 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया। जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 06 प्रकरण कायम किये गये।
उत्पतियों पर अंकुश
परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 74 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 4 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
ताकि सुरक्षित रहें आप
जनता में सुरक्षा की भावना एवम अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा कांबिंग गस्त कराई गई। साथ ही यह संदेश भी देने का प्रयास किया गया कि कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित