????मास्टर साहब की दबंगई???? मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तो तुम्हारी क्या हैसियत!, बरही के संकुल प्राचार्य ने अपमान कर बीएसी बड़वारा को भगाया, अपमानित बीएसी ने की डीपीसी से न्याय की गुहार

????मास्टर साहब की दबंगई????

मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तो तुम्हारी क्या हैसियत!, बरही के संकुल प्राचार्य ने अपमान कर बीएसी बड़वारा को भगाया, अपमानित बीएसी ने की डीपीसी से न्याय की गुहार

कटनी। अतिथि शिक्षक भर्ती में घपला करने का आरोप झेल रहे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही के संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी ने इस बार ऐसा कारनामा कर दिया कि मामला डीपीसी की दहलीज तक पहुँच चुका है। संकुल प्राचार्य ने बीएसी बड़वारा को यह कहते हुए कार्यालय से दफा कर दिया कि जब मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तो तुम्हारी क्या हैसियत।

अपमान का घुट पी रहे बीएसी बृजेश बुनकर ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत जिला परियोजना समन्वयक  जिला शिक्षा केन्द्र कटनी (डीपीसी) से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। खबर है कि गुस्से से तिलमिलाए संकुल प्राचार्य एक विभागीय ग्रुप में भी बीएसी को मंद बुद्धि और पागल करार दे दिया, जिससे यह मामला बरही से बड़वारा होते हुए कटनी तक पहुँच गया।

पीड़ित बीआरसी ने पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, अजाक्स जिलाध्यक्ष कटनी को प्रेषित की है।

शिकायती पत्र में पीड़ित बीआरसी ने लिखा कि डाइट कटनी के आदेशानुसार जनशिक्षा केंद्र स्तर पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले शैक्षिक संवाद का ब्लाक अधिकारी होने के नाते जनशिक्षा केंद्र बरही पहुँचा हुआ था, जहां अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में चर्चा चल रही थी, जिसमे मेरे भाई की नियुक्ति का मामला होने के कारण उत्सुकताबस जनशिक्षा केंद्र प्रभारी रामचरित द्विवेदी के पास चला गया, इसी मुद्दे को लेकर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी रामचरित द्विवेदी द्वारा अपमानित किया करते कहा गया कि यह मेरा इलाका है, यहां घुसने की हिम्मत मत करना, तुम बीएसी हो, मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तुम्हारी क्या औकात है। पीड़ित ने जातिगत अपमान करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। न्याय न मिलने की स्थिति में न्यायालय की शरण लेने की भी बात कही गई है।

????मास्टर साहब की दबंगई????
मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तो तुम्हारी क्या हैसियत!, बरही के संकुल प्राचार्य ने अपमान कर बीएसी बड़वारा को भगाया, अपमानित बीएसी ने की डीपीसी से न्याय की गुहार

कटनी। अतिथि शिक्षक भर्ती में घपला करने का आरोप झेल रहे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही के संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी ने इस बार ऐसा कारनामा कर दिया कि मामला डीपीसी की दहलीज तक पहुँच चुका है। संकुल प्राचार्य ने बीएसी बड़वारा को यह कहते हुए कार्यालय से दफा कर दिया कि जब मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तो तुम्हारी क्या हैसियत।
अपमान का घुट पी रहे बीएसी बृजेश बुनकर ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र कटनी (डीपीसी) से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। खबर है कि गुस्से से तिलमिलाए संकुल प्राचार्य एक विभागीय ग्रुप में भी बीएसी को मंद बुद्धि और पागल करार दे दिया, जिससे यह मामला बरही से बड़वारा होते हुए कटनी तक पहुँच गया।
पीड़ित बीआरसी ने पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, अजाक्स जिलाध्यक्ष कटनी को प्रेषित की है।
शिकायती पत्र में पीड़ित बीआरसी ने लिखा कि डाइट कटनी के आदेशानुसार जनशिक्षा केंद्र स्तर पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले शैक्षिक संवाद का ब्लाक अधिकारी होने के नाते जनशिक्षा केंद्र बरही पहुँचा हुआ था, जहां अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में चर्चा चल रही थी, जिसमे मेरे भाई की नियुक्ति का मामला होने के कारण उत्सुकताबस जनशिक्षा केंद्र प्रभारी रामचरित द्विवेदी के पास चला गया, इसी मुद्दे को लेकर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी रामचरित द्विवेदी द्वारा अपमानित किया करते कहा गया कि यह मेरा इलाका है, यहां घुसने की हिम्मत मत करना, तुम बीएसी हो, मैं बीआरसी, डीपीसी को नही भजता तुम्हारी क्या औकात है। पीड़ित ने जातिगत अपमान करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। न्याय न मिलने की स्थिति में न्यायालय की शरण लेने की भी बात कही गई है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा