क्या सागर पुलिस की तरह क्रिकेट सटोरियों की पूरी चैन तलाश नहीं कर पा रही कटनी पुलिस, छुटपुट कार्रवाई से बढ़े बड़े बुकियों के हौसले, फिर पकड़े गए दो मोहरे, किंग पर कोई आंच नहीं

कटनी। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के व्यापार को संचालित करने वालों का त्योहार इन दिनों चल रहा है। आईपीएल सीजन प्रारंभ होते ही ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का सबसे बड़ा हब कटनी जिले का माधव नगर क्षेत्र है, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है। माधव नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कई युवा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार के जरिए अपार संपत्ति एकत्र कर चुके हैं। अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति के दम पर उन्होंने अपना रसूक राजनैतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी बना लिया है। ऊंची पकड़ और लंबी साठगांठ के चलते अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार में गहरे तक कदम जमा चुके कई बुकियों ने तो अपने इस व्यापार को संचालित करने के लिए बाकायदा ऑफिस नुमा ठिकाना भी बना रखा है। ताज्जुब तो इस बात का होता है कि मध्य प्रदेश की सागर पुलिस ने जैसे एक छोटे से सटोरिए को पकड़ने के बाद उसके मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के व्यापार से जुड़े पूरे चैन को घसीट कर गिरफ्तार कर लिया। क्या वैसी कार्यवाही कटनी पुलिस कर नहीं पा रही या फिर करना नहीं चाहती यह समझ से परे है। माधव नगर पुलिस के द्वारा आए दिन किसी न किसी छोटे मोहरे को गिरफ्तार किया जाता है लेकिन पुलिस की जांच बड़े बुकियों तक पहुंच ही नहीं पाती। एक लंबा हादसा बीत चुका है जब कटनी पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार को लेकर किसी जबरदस्त कार्यवाही को अंजाम दिया हो। पुलिस की यही सुस्ती शायद कटनी शहर में बैठे ऑनलाइन क्रिकेट सटोरियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
मोटे ब्याज में पैसा लेकर सट्टे का व्यापार
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार से जुड़े सटोरियों के द्वारा अधिकतर पैसा मोटी ब्याज पर उठाया जाता है। कटनी में ही उन्हें महज एक फोन के माध्यम से 5 से 10 परसेंट ब्याज दर पर लाखों की रकम पलक झपकते मिल जाती है। कटनी में चल रहे इतने बड़े नेटवर्क को आखिर पुलिस क्यों ब्रेक नहीं कर पा रही यह सोचकर ही ताज्जुब होता है।
यहां मौजूद हैं कई किंग
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के व्यापार में कटनी शहर का माधव नगर क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर एक नहीं बल्कि कई बड़े किंग मौजूद हैं। इनका नेटवर्क पूरे भारत सहित विदेशों तक फैला हुआ है। बराबर फोन के जरिए 24 घंटे काम चलता रहता है। बेखौफ होकर ये लोग शहर में घूमते फिरते और अपने व्यापार को संचालित करते आए दिन नजर आते हैं।
यह हुई कार्रवाई
माधव नगर पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए समदरिया कॉलोनी माधव नगर निवासी 29 वर्षीय कुशल उर्फ जिम्मी असरानी पिता राजकुमार असरानी को 1300 रुपए नगद एवं एक आईफोन के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह समदरिया कॉलोनी माधव नगर निवासी 38 वर्षीय विशाल असरानी पिता श्यामलाल असरानी को एक मोबाइल और 1500 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों को विगत संध्या अजाक थाने के समीप से पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध वध किया गया है।
गहन कार्यवाही की आवश्यकता
जिस तरह से कटनी का माधव नगर क्षेत्र पूरे प्रदेश सहित देश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के व्यापार को लेकर बदनाम हो चुका है उसको देखते हुए एक बड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है। अब यह कार्यवाही कब और कैसे होगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन कार्यवाही के अभाव में इस व्यापार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है कि जिसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है। एक अनुमान के मुताबिक आईपीएल सीजन में प्रतिदिन कटनी के माधव नगर क्षेत्र से करोड़ों का लेनदेन होता है।