?इनामी फुर्र? युवा व्यवसाई पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी विनय वीरवानी पुलिस गिरफ्त से बाहर, दुबई भगाने की चर्चाएं सरगर्म, घोषित है 10 हजार का नगद इनाम, दहशत में पीड़ित परिवार, ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे से जुड़े तार

?इनामी फुर्र?

युवा व्यवसाई पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी विनय वीरवानी पुलिस गिरफ्त से बाहर, दुबई भगाने की चर्चाएं सरगर्म, घोषित है 10 हजार का नगद इनाम, दहशत में पीड़ित परिवार, ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे से जुड़े तार

Oplus_131072

कटनी। माधव नगर के युवा व्यवसाई रॉकी उर्फ राकेश मोटवानी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले कुछ आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इस मामले में मास्टरमाइंड माना जाने वाला विनय वीरवानी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। इस घटनाक्रम के बाद माधव नगर में हुए प्रदर्शन एवं विधायक द्वारा उठाए गए सवालों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने चार मुख्य आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार का नगद इनाम घोषित किया था। चार में से तीन आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है लेकिन घटनाक्रम का मास्टरमाइंड विनय वीरवानी अभी भी फरार है। विनय के लगातार फरार रहने के कारण पीड़ित रॉकी और उसका पूरा परिवार खौफ में है। रॉकी के भाई दीपक ने बीते दिनों एक लिखित शिकायती पत्र देकर इस बात का उल्लेख भी किया था कि हमलावरों के द्वारा उसे लगातार केश वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

क्या दुबई में है विनय

शहर में सरगर्म चर्चाओं के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद विनय अपने साथियों को बीच मझधार में छोड़ भारत छोड़कर दुबई में जा छिपा है। दुबई में बैठकर वह लगातार कटनी में मौजूद अपने साथियों के जरिए पीड़ित व उसके परिवार के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। मास्टरमाइंड आरोपी के दुबई भाग जाने की खबरों को देखते हुए पुलिस भी बेबस महसूस करने लगी है। कानून के जानकारों की माने तो यदि मास्टरमाइंड आरोपी के ऊपर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाया जाए और शिकंजा करते हुए उसके परिचितों और परिजनों पर नजर रखी जाए तो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है।

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से जुड़े तार

क्षेत्र में सरगर्म चर्चाओं के मुताबिक विनय कटनी में रहते हुए दुबई से ऑपरेट होने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के एक बड़े कारोबार को डील करता था। बताया जाता है की ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की डूबी रकम को वापस बरामद करने के हिसाब से ही वह बीते कुछ समय से अपराधियों के साथ मिलकर वसूली गैंग चल रहा था। विनय को शहर के कुछ पुलिस कर्मियों का सपोर्ट मिलने की खबरें भी बीते दिनों सामने आई। संरक्षण प्राप्त होने के कारण वह बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा था। जिसके परिणाम स्वरुप उसने 30 जनवरी की रात माधव नगर के युवा व्यवसाई रॉकी उर्फ राकेश मोटवानी के ऊपर जानलेवा हमला कराया। पीड़ित परिवार ने अपने ऊपर मंडरा रहे संकट को देखते हुए पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित