अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

Oplus_16777216

अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पु. अधी. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम के द्वारा ग्राम सिमरापटी से 45 वर्षीय बब्जी उर्फ प्रकाश यादव पिता बाबूलाल यादव को दो कार्टूनों में कुल 90 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती करीब 9000 रूपये की एवं ग्राम पथराड़ी पिपरिया से कमलेश चौधरी पिता भागचंद चौधरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम पथराडी पिपरिया थाना बहोरीबंद के कब्जे से 14 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 1400 रुपए की अवैध शराब रखे हुए पकड़ा गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
अवैध शराब पकड़ने मे उनि धनंजय पांडे, सउनि अनुराग पाठक, प्र.आर. रमेश सिंह, आर. अतुल श्रीवास्तव, कोमल, अतुल जैन की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार