सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या, जांच में सामने आया सच, स्लिमनाबाद पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चरगंवा मे गत 23 मार्च 2025 को रविराज सिह पिता अरुण सिह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चरगंवा व्दारा जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से उपचार हेतु जिला चिकिसाल्य कटनी परिजनो के व्दारा ले जाया गया था। कटनी से जबलपुर रिफर कर देने पर जबलपुर ले जाते वक्त रास्ते मे सिहोरा के पास रविराज सिह की मृत्यु हो जाने से रिपोर्ट पर मर्ग ल कायम कर जांच मे लिया गया। प्रकरण की जांच करते हुए स्लीमनाबाद पुलिस ने रविराज की मौत के लिए सूदखोरी को प्रमाणित पाया है। सूदखोरी का सच सामने आने के बाद पुलिस ने अधारताल निवासी दो सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के नेतृत्व मे मर्ग की जांच की गई। जांच दौरान मृतक के पिता अरुण सिह पिता मान सिह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी चरगंवा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी से घटना के संबंध मे पूछताछ कर कथन लेख किये गये। जिसने बताया कि मेरा परिवार महाराजपुर जगदम्बा कालोनी जबलपुर मे रहता है। आज से तीन चार माह पहले मेरे लडके रविराज ने मुझसे 40,000 – 50, 000 रुपये मांगा तब मैने लडके को बताया कि अभी पैसे की गुंजाईस नही है। मै नही दे पाऊगा तब लडके ने बोला कि मै किसी अपने दोस्त भाईयो से ले लूँगा। तब मैने बोला था कि पैसा लेने के पहले मुझे बता देना और समय ले लेना। यह बात लडके ने मुझे नही बतायी। जनवरी माह में मैने रविराज से पूछा कि कितना पैसा लिया है तब रविराज ने बताया था कि 45,000 रुपये सुजीत कुशवाहा से एंव 30,000 रुपये आशुतोष यादव से लिया हूँ। जो पैसा वापिस करने के लिये सुजीत कुशवाहा और आशुतोश यादव निवासी महाराजपुर आधारतार जबलपुर के मुझे परेशान कर रहे है। मेरे लडके को फोन करके व व्हाटसप पर मैसिज कर पैसे वापिस करने को लेकर मानसिक रुप से प्रताडित कर रहे थे। इसी बात का लडके रविराज सिह ने अपने मोबाईल पर स्वयं की वीडियो प्रताडना का बनाकर रखा था। तब मैने उसके मोबाईल का वीडियो देखा तो जानकारी हुई कि सुजीत कुशवाहा और आशुतोश यादव की प्रताडना से मेरा ल़डका रविराज सिह ने 23 मार्च 2025 को दिन मे कोई जहरीली वस्तु सेवन कर लिया था। सुजीत कुशवाहा और आशुतोष यादव के व्दारा दिये गये पैसो से अधिक ब्याज सहित पैसा लेने के लिये रविराज सिह को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित कर रहे थे। जिससे उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था और रविराज सिह की मृत्यु हो गयी। मर्ग जांच पर सुजीत कुशवाहा, आशुतोश यादव निवासी महाराजपुर आधारताल जिला जबलपुर का कृत्य अपराध धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत दंडनीय पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपियो की तलाश की जा रही है।