सडक हादसों पर अंकुश लगाने यातायात पुलिस ने की देर रात कड़ी कार्यवाही, पीरबाबा हाईवे पर बेतरतीब खडे भारी वाहनों पर किया जुर्माना

सडक हादसों पर अंकुश लगाने यातायात पुलिस ने की देर रात कड़ी कार्यवाही, पीरबाबा हाईवे पर बेतरतीब खडे भारी वाहनों पर किया जुर्माना

Oplus_131072

कटनी। सडक हादसों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे एवं यातायात पुलिस टीम ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात पीरबाबा हाईवे पर ताबडतोड कार्यवाही की।

पुलिस ने सडक पर खडे बेतरतीब करीब एक दर्जन भारी वाहनों पर जुर्माना किया तथा आसपास दुकानदार व ढाबा संचालकों को हिदायत भी दी। देर रात तक दुकानों का संचालन करने वालों को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर निर्धारित समय सीमा तक दुकान खोलने की समझाइश दी गई। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पीरबाबा में हाईवे पर वाहनों को खडा करके चालक, परिचालक ढाबों, दुकानों में बैठे थे जिससे हाइवे मे जाम एवं यहाँ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुल के निर्माण के बावजूद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है। सडक किनारे स्थित ढाबों व दुकानदारों द्बारा देर रात तक दुकान खोलकर व्यापार किया जाता है, जिससे आसामाजिक तत्वों का भी जमावडा बना रहता है। यातायात प्रभारी श्री पांडे ने रात में एसडीएम प्रदीप मिश्रा एवं नेशनल हाईवे के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला