कल कटनी के कोठी गांव आयेंगे राज्यपाल श्री पटेल, कलेक्टर, एसपी ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कल कटनी के कोठी गांव आयेंगे राज्यपाल श्री पटेल, कलेक्टर, एसपी ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Oplus_131072

कटनी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का गुरूवार 27 फरवरी को ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कोठी में आगमन के मद्देनजर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बुधवार को यहां पहुंचकर स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री यादव और पुलिस अधीक्षक ने दादर सिहुड़ी स्थित हेलीपैड की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और राज्यपाल श्री पटेल द्वारा निरीक्षण किये जाने वाले निर्माणाधीन बहु्द्देशीय सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव ने प्रधानमंत्री जनमन आवासों एवं हितग्राहियों से संवाद स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया, एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंह मारे उइके, एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. आरके आठ्या, कार्यपालन यंत्री पीएचई के एस डामोर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी शारदा सिंह और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित