अपने निवास पर टीआई ने खुद को मारी गोली, सिटी कोतवाली थाना टीआई ने गोली मारकर क्यों की आत्महत्या अब तक नहीं उठा पर्दा

Oplus_131072

अपने निवास पर टीआई ने खुद को मारी गोली, सिटी कोतवाली थाना टीआई ने गोली मारकर क्यों की आत्महत्या अब तक नहीं उठा पर्दा

Oplus_131072

छतरपुर। छतरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। टीआई का शव उनके ही निवास पर मिला है। टीआई के खुदकुशी करने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। टीआई ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई । छतरपुर के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। टीआई अरविंद कुजूर शहर के पेप्टेक टाउन में रहते थे। बताया जा रहा है कि टीआई अरविंद कुजूर दिनभर से थाने नहीं आए थे और शाम को उनके खुदकुशी करने की सूचना मिली। घटना का पता चलते ही एसपी अगम जैन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक ललिता यादव भी मौके पर पहुंची। पता चला है कि टीआई अरविंद कुजूर लंबे समय से छतरपुर में पदस्थ थे और अपने परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे। घटना के वक्त परिवार घर पर था या नहीं अभी इसका पता नहीं चल पाया है और न ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान