कटनी नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे संपत्तिकर जलकर वसूली शिविर, आयुक्त नीलेश दुबे ने किया शिविर का निरीक्षण

कटनी नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे संपत्तिकर जलकर वसूली शिविर, आयुक्त नीलेश दुबे ने किया शिविर का निरीक्षण

कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार संपत्तिकर, जलकर व अन्य करों की वसूली हेतु नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक शिविर लगाये जा रहे हैं, जो कि अवकाश दिवसों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए लगाये जा रहे है। नगर के समस्त करदाता जिन्होंने अभी तक बकाया संपत्तिकर, जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि जमा नहीं की है, वे नगर निगम कार्यालय या अपने नज़दीकी शिविर में पहुँच कर अपना बकाया कर राशि जमा कर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।निगमायुक्त ने किया शिविरों का निरीक्षण

इसी क्रम में आज दिनांक 14 फरवरी को आयुक्त नीलेश दुबे ने शिविर स्थल पहुँच कर व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया तथा सभी को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं अन्य राजस्व अमले की उपस्थिति रही।

यहाँ आयोजित हुए शिविर

इसी क्रम में दिनांक 14 फरवरी शुक्रवार को नगर निगम कैश काउंटर सहित दुर्गा मंदिर के पास शिवनगर कैलवारा रोड एवं गर्ग चौराहा में  शिविर लगाया जाकर 108 रशीदों के माध्यम से लगभग 4 लाख 77 हजार की राशि जमा कराई गई। आगामी शिविर कल दिनांक 15 फरवरी शनिवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर शेरचौक एवं माधवनगर कुंदनदास स्कूल के पास  लगाया जाएगा। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शहर के समस्त करदाताओं से बकाया सम्पत्ति कर, जलकर, दुकान किराया व अन्य कर 31 मार्च के पूर्व जमा कर अधिभार से बचने एवं नगर विकास में सहयोग कि अपील की है।

कटनी नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे संपत्तिकर जलकर वसूली शिविर, आयुक्त नीलेश दुबे ने किया शिविर का निरीक्षण

कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशानुसार संपत्तिकर, जलकर व अन्य करों की वसूली हेतु नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक शिविर लगाये जा रहे हैं, जो कि अवकाश दिवसों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए लगाये जा रहे है। नगर के समस्त करदाता जिन्होंने अभी तक बकाया संपत्तिकर, जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि जमा नहीं की है, वे नगर निगम कार्यालय या अपने नज़दीकी शिविर में पहुँच कर अपना बकाया कर राशि जमा कर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।निगमायुक्त ने किया शिविरों का निरीक्षण
इसी क्रम में आज दिनांक 14 फरवरी को आयुक्त नीलेश दुबे ने शिविर स्थल पहुँच कर व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया तथा सभी को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं अन्य राजस्व अमले की उपस्थिति रही।
यहाँ आयोजित हुए शिविर
इसी क्रम में दिनांक 14 फरवरी शुक्रवार को नगर निगम कैश काउंटर सहित दुर्गा मंदिर के पास शिवनगर कैलवारा रोड एवं गर्ग चौराहा में शिविर लगाया जाकर 108 रशीदों के माध्यम से लगभग 4 लाख 77 हजार की राशि जमा कराई गई। आगामी शिविर कल दिनांक 15 फरवरी शनिवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर शेरचौक एवं माधवनगर कुंदनदास स्कूल के पास लगाया जाएगा। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शहर के समस्त करदाताओं से बकाया सम्पत्ति कर, जलकर, दुकान किराया व अन्य कर 31 मार्च के पूर्व जमा कर अधिभार से बचने एवं नगर विकास में सहयोग कि अपील की है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित