त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की ली बैठक, क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को कुठला थाने में तलब कर दी हिदायत, लगाई बदमाशों की परेड

त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की ली बैठक, क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को कुठला थाने में तलब कर दी हिदायत, लगाई बदमाशों की परेड

Oplus_131072

कटनी। होली एवं रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर आज कुठला थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील करने के उपरांत थाना प्रभारी ने क्षेत्र के निगरानी शुदा गुंडे बदमाशों को थाने में तलब कर उनकी परेड कराई और अपराध न करने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के द्वारा आज 7 मार्च को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें होलिका दहन परंपरागत स्थलों पर किए जाने, विवादित स्थल पर होलिका दहन न करने, अश्लील गाने ना बजाने होली के दौरान केमिकल पेस्ट मिल कीचड़ आदि का प्रयोग न करने साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीजे का सीमित उपयोग करने को लेकर समझाइस दी गई।

गुंडे बदमाशों को किया तलब

कुठला पुलिस के द्वारा आज थाना क्षेत्र के गुण्डा, निगरानी बदमाशो, असामाजिक तत्वो, आदतन अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों को थाने में तलब कर कार्यवाही की गई तथा मुनासिव हिदायत दी गई। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक के के सिंह, विनोद सिंह, सौरभ सोनी, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, रामेश्वर, सुनील पाडेण्य, राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित