आदतन अपराधी से कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की जप्त, स्कूटी से कर रहा था शराब तस्करी, पहले से दर्ज है 7 मामले

आदतन अपराधी से कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की जप्त, स्कूटी से कर रहा था शराब तस्करी, पहले से दर्ज है 7 मामले

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने गत 15।अप्रैल 2025 की रात्रि में भ्रमण के दौरान लमतरा ब्रिज के पास एक व्यक्ति को ज्यूपिटर स्कूटी में अपने पास काले रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ शिब्बू तिवारी पिता स्व0 नर्मदा प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी धाऊ चक्की मदनमोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का होना बताया। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से प्लास्टिक की बोरी में 235 पाव एवं स्कूटी की डिग्गी में 90 पाव देशी प्लेन कुल 325 पाव देशी प्लेन शराब कुल 58 लीटर 500 मिली लीटर कीमत 32,500 रुपये व ज्यूपिटर स्कूटी को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में अवैध शराब के 7 अपराध पंजीबद्ध है।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें उप निरीक्षक विनोद सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र मिश्रा, दुर्गेश सिंह एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी