गुंडे बदमाशों को चौकी में किया तलब, सलैया चौकी प्रभारी ने पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगाड़ने की दी सख्त हिदायत

गुंडे बदमाशों को चौकी में किया तलब, सलैया चौकी प्रभारी ने पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगाड़ने की दी सख्त हिदायत

Oplus_131072

कटनी। होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ उन्हें आज चौकी में तलब कर पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगाड़ने के लिए सख्त लहजे में समझाइए दी गई।

सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि आज 7 मार्च को होली एवं रमजान पर्व को लेकर थाना रीठी चौकी सलैया अंतर्गत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चौकी तलब कर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी हैडक्वार्टर, थाना प्रभारी रीठी के आदेश अनुसार समझाइस एवं आवश्यक हिदायत दी गई। इसके अलावा चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच उपस्थित रहे। क्षेत्र की समस्याओं को तथा उनके द्वारा नशा एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने हेतु वैधानिक कदम उठाने हेतु बताया गया। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे  एवं समस्या को सुनकर निराकरण हेतु बताया गया।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित