गुंडे बदमाशों को चौकी में किया तलब, सलैया चौकी प्रभारी ने पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगाड़ने की दी सख्त हिदायत

कटनी। होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ उन्हें आज चौकी में तलब कर पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगाड़ने के लिए सख्त लहजे में समझाइए दी गई।
सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि आज 7 मार्च को होली एवं रमजान पर्व को लेकर थाना रीठी चौकी सलैया अंतर्गत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चौकी तलब कर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी हैडक्वार्टर, थाना प्रभारी रीठी के आदेश अनुसार समझाइस एवं आवश्यक हिदायत दी गई। इसके अलावा चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच उपस्थित रहे। क्षेत्र की समस्याओं को तथा उनके द्वारा नशा एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने हेतु वैधानिक कदम उठाने हेतु बताया गया। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं समस्या को सुनकर निराकरण हेतु बताया गया।