नेहरू वार्ड के लोगों को मिली विकास कार्यों की सौगात, महापौर, निगमाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में हुआ सामुदायिक भवन का उद्घाटन व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन

नेहरू वार्ड के लोगों को मिली विकास कार्यों की सौगात, महापौर, निगमाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में हुआ सामुदायिक भवन का उद्घाटन व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन

Oplus_131072

कटनी। आज 5 मार्च को नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत नेहरू वार्ड के नागरिकों को नव निर्मित सामुदायिक भवन की बड़ी सौगात दी गई जो कि लगभग 34 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ, जिसका लोकार्पण महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, स्थानीय पार्षद शशिकांत तिवारी व एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

साथ ही महापौर सूरी व स्थानीय पार्षद शशिकांत तिवारी के सार्थक प्रयासों से लगभग 46 लाख की लागत से दो बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक आचार्य भट्टाचार्य, सुजीत जैन से कराकर एक और विकास कार्य की भेंट वार्ड वासियों को मिली है। इस ख़ास अवसर पर वार्ड  के नागरिकों द्वारा सभी जनप्रतिनिधों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर विकास कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर महापौर सूरी ने सभी वार्ड के नागरिकों को विकास कार्यों हेतु बधाई देते हुए कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी निरंतर अपने सफल प्रयासों से नगर के विभिन्न क्षेत्रो में विकास हो रहे है जिसके लिए मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं हमारे क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा को धन्यवाद देती हूँ जिनके कुशल कार्यप्रणाली मार्गदर्शन से हमारा प्रदेश विकसित देश के लिए निरंतर अग्रसर है और निश्चित ही हम जल्द ही अपने विकसित भारत के सपने को साकार होते देखेंगे।

इस दौरान महामंत्री सुनील उपाध्याय, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, बीना बनर्जी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, पूर्व के.डी.ए अध्यक्ष पीतांबर तोपनानी, अक्षय श्रीवास्तव, सीमा जैन सोवानी, कैलाश जैन अन्य जनप्रतिनिधियों सहित पिंटू जैन, विजय गुप्ता, जयभाव महोबिया, राजकुमार मिश्रा, रानी देवी, प्रीति दीक्षित वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित