वर्तमान शहर कोतवाल अजय बहादुर सिंह हुए पदोन्नत, बनाए गए डीएसपी, कोतवाली में फिर बदलाव के संकेत

वर्तमान शहर कोतवाल अजय बहादुर सिंह हुए पदोन्नत, बनाए गए डीएसपी, कोतवाली में फिर बदलाव के संकेत

Oplus_131072

कटनी। जबलपुर से स्थानांतरित होकर कटनी आए निरीक्षक अजय बहादुर सिंह को कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निरीक्षक आशीष शर्मा को हटाकर कोतवाली थाने का प्रभार सौंपा गया था। पदभार ग्रहण करने के चंद दिनों बाद ही वर्तमान शहर कोतवाल अजय बहादुर सिंह को पुलिस मुख्यालय द्वारा पदोन्नत कर दिया गया है। अजय बहादुर सिंह को विभाग द्वारा उप पुलिस अधीक्षक(डीएसपी) बना दिया गया है।

श्री सिंह के पदोन्नत हो जाने के कारण विभाग के अंदर एक बार फिर कोतवाली थाने में बदलाव होने की चर्चा तेज हो गई है। कयास यह लगाया जा रहा है कि पद की गरिमा के अनुसार श्री सिंह को कोतवाली थाना प्रभारी की जगह डीएसपी का पदभार दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर कोतवाली थाना प्रभारी के तौर पर बदलाव किया जाएगा।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला