?दर्दनाक हादसा?
महाकुंभ प्रयागराज से तमिलनाडु जा रहे श्रद्धालुओं की कार ने सामने वाली कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन अन्य घायल, तेवरी के पास देर रात हुआ हादसा

कटनी। महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार गत देर रात्रि स्लीमनाबाद के समीप हादसे का शिकार हो गई। एक ही लेने पर चल रही दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि तकरीबन 3 बजे थाना क्षेत्र के तेवरी ग्राम के समीप प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर तमिलनाडु वापस वेन्यू कार से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने तेवरी बाईपास पेट्रोल पंप के पास अपने आगे चल रही अर्टिगा कार में पीछे से टक्कर मार दी। सामने चल रही कार में प्रयागराज से लौट कर वापस जबलपुर जा रहे श्रद्धालू सवार थे। कार को पीछे से टक्कर मारने की घटना में वेन्यू के चालक मुरुगाआनंद निवासी तमिलनाडु की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही तमिलनाडु के दो अन्य श्रद्धालु एवं अर्टिगा गाड़ी का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को स्लीमनाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।