शाला प्रवेश उत्सव सफल बनाने घर-घर संपर्क, जंगल में महुआ बीनने गई छात्र-छात्राओं से शिक्षकों ने की बातचीत

शाला प्रवेश उत्सव सफल बनाने घर-घर संपर्क, जंगल में महुआ  बीनने गई छात्र-छात्राओं से शिक्षकों ने की बातचीत

Oplus_131072

रीठी, कटनी। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नवीन शैक्षणिक सत्र को लेकर विकासखंड में तैयारियां जोरों पर है। शाला त्यागी व अप्रवशी बच्चों को हर हाल में विद्यालय तक लाने के लिए शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं। जिला कलेक्टर दिलीप यादव, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में रीठी विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवां जो कि जंगल के बीच में स्थित है और यहां पर आदिवासी समुदाय अधिकतर निवास करते है जो जंगल की फसलों पर आश्रित रहते है। वर्तमान में महुआ बिनाई का कार्य जोरों पर है, लोग घरों पर नहीं मिल रहे हैं। परंतु बच्चों को शाला लाने यहां पर प्रभारी प्राचार्य ने एक अभियान चलाकर स्वयं शिक्षकों के साथ पैदल चलकर जंगल तक वहां पहुंचे जहां पर छात्र-छात्राएं व अभिभावक महुआ बीन रहे थे। उक्त संबंध में स्वयं प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक शाला नैगवां के छात्र-छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव से अवगत कराने वही पहुंचे जहां पर छात्र-छात्राएं महुआ बीन रहे थे और उन्हें आयोजन के संबंध में जानकारी दी और यह भी बताया कि शासन द्वारा लगातार उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं शिक्षा के लिए दी जा रही हैं साथ ही यह एक ऐसा विद्यालय है जहां पर लगातार प्रवेश के लिए नवाचार किए जाते हैं और छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के बावजूद भी विद्यालय आ रहे है। पिछले वर्ष कई ऐसे छात्र-छात्राएं थे जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके थे परंतु शिक्षकों की मेहनत के चलते वह  फिर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ गए और विद्यालय आने लगे प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और इस आयोजन में ग्राम वासियों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को संपर्क के दौरान जयप्रकाश पटेल, शिवाकांत मिश्रा, अनिल यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रीति विश्वकर्मा, तिलक वर्मा, कृष्णकांत पटेल, रामकेत शास्त्री उपस्थित थे।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी