सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह बाकल थाना प्रभारी और नेहा मौर्य बनी निवार चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश

Oplus_131072

सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह बाकल थाना प्रभारी और नेहा मौर्य बनी निवार चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश

Oplus_131072

कटनी। बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव का स्थानांतरण एनकेजे हो जाने और निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी का स्थानांतरण छिंदवाड़ा हो जाने के बाद से खाली पड़े प्रभारी के पद को भरने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज आदेश जारी कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा बाकल थाने का प्रभार माधव नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल को सौंपा गया है, जबकि निवार चौकी का प्रभार स्लिमनाबाद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नेहा मौर्य को सौंपा गया है।

Recent Post

🌟अवैध प्लाटिंग🌟 इमलिया में 17 एकड़ जमीन पर संजय बजाज, हरीश बजाज, दिनेश डोडानी ने कर रखी है अवैध प्लाटिंग, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, सरकारी नाले को पाटकर किये गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया