जवाहर नवोदय विधालय प्रभात पट्टन बेतुल में ताईक्वोंड़ो खेल के क्षेत्रीय ट्रायल, तीन राज्यों के छात्रों ने दिखाया दमखम, कटनी के छात्रों ने भी की जोर आजमाइश

कटनी। जवाहर नवोदय विधालय प्रभात पट्टन बेतुल में विगत दिनों ताईक्वोंड़ो खेल के क्षेत्रीय ट्रायल का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय ट्रायल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सहित तीन राज्यों के छात्रों ने दमखम दिखाया। यहां पर कटनी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला ताईक्वोंड़ो संघ कटनी के अध्यक्ष, ब्लेक बेल्ट कोच, रेफरी व क्षेत्रीय ट्राइल 11 से 12 अप्रेल को जवाहर नवोदय विधालय पट्टन बेतुल में हुआ। इस दौरान मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के 67 टींम मार्गरक्षी, 47 स्कूल के 553 खिलाड़ी ने रीजनल ट्रायल में हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। संगरक्ष पट्टन बेतुल के प्राचार्य चैन सिंह पटेल एवं छिंदवाड़ा से कमलेश पावर, ताइक्वांडो अध्यक्ष अफाक खान, नेशनल रेफरी विदिशा से विकास थापा, ध्रुव लोधी, नीरज सिंग जाट, मानस श्रीवास्तव, छिंदवाडा से रोनिका उइके, वैष्णवी दुबे, मेघा प्रजापती, इशिका यद्वंशी, सोफिया नूर अली, पंकज पाल, कार्तिक चोरिया, राजवीर सिंह राठोर, कटनी से अलका गोड, नरसिंहपुर से पूर्णिमा राजपूत ने जज और रेफरी का कार्य बखूबी से किया एवं जिला खेल विभाग अधिकारी DSO, शिक्षा अधिकारी DEO, जिला समन्वयक अधिकारी DPC, APC ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। उक्त आयोजन में कटनी ताइक्वांडो संघ से अलका गोंड ताईक्वोंड़ो कोच, अध्यक्ष नीलिमा मसीह, कोषाअध्यक्ष रिंकी गोंड, सचिव, संस्थापक अलका गोंड ने भी हिस्सा लेकर कटनी का प्रतिनिधित्व किया।