सपा राज्यसभा संसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता हो समाप्त, राष्ट्रद्रोह का दर्ज किया जाए मुकदमा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फूंका सांसद का पुतला, जताया विरोध

सपा राज्यसभा संसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता हो समाप्त, राष्ट्रद्रोह का दर्ज किया जाए मुकदमा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फूंका सांसद का पुतला, जताया विरोध

Oplus_131072

कटनी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व समस्त राजपूत समाज ने सपा राज्यसभा संसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता समाप्त कर राष्ट्रद्रोह का मामला पंजीबद्ध करने की मांग की। आपको विदित हो की समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा सांसद में क्षत्रिय शिरोमणि वीर हिंदू  हृदय सम्राट महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी महाराणा सांगा के विरुद्ध अश्वनी शब्दों का प्रयोग किया जिससे संपूर्ण भारतवर्ष का क्षत्रिय समाज हुआ हिंदू समाज आक्रोशित है।

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अभी भी अपनी टिप्पणी पर अडिग है और माफी मांगने को तैयार नहीं है। जिससे कटनी जिले का संपूर्ण क्षत्रिय राजपूत व हिंदू समाज आक्रोशित है। जिसके चलते कटनी जिले का क्षत्रिय राजपूत समाज ने विरोध जताते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला भैंस पर बैठालकर ढोल बाजे के साथ बारात निकली।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर द्वारा व्यक्त किया गया कि राजनीति के चलते राजपूत समाज को टारगेट बार-बार किया जा रहा है इससे पूर्व मध्य प्रदेश के विशाल लाल साहू द्वारा गुजरात सांसद रूपल द्वारा क्षत्रिय समाज को टारगेट किया गया है कई फिल्म डायरेक्टर द्वारा भी क्षत्रिय समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर फिल्मों में दिखाकर क्षत्रिय समाज की छवि धूमल की जाती है। क्षत्रिय समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा हम इसका मूह तोड़ जवाब देंगे। क्षत्रियों का खून अभी पानी नहीं हुआ है उसमें अभी भी उबल बाकी है। क्षत्रिय समाज ने समाज देश की अखंडता के लिए अपने रियासतें कुर्बान कर दी उसका परिणाम आज यह है कि कुछ भड़वे क्षत्रिय समाज हिंदू समाज को गद्दार कहते हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाराणा सांगा द्वारा अपने शरीर पर 80 घाव खाते हैं तथा एक हाथ व पैर से राष्ट्र के लिए युद्ध लड़ा उनका यह बलिदान हैं व्यर्थ नही जाने देंगे महाराणा सांगा  व हिंदू समाज के सम्मान लिए है हम हर कुर्बानी देने को तेयार है।

करणी सेना परिवार से जिला अध्यक्ष गणेश सिंह चौहान ने व्यक्त किया हम अपने महापुरुषों का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर हमें छोड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं संसद तक विरोध करेंगे।

क्षत्रिय समाज द्वारा ज्ञापन देकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग की की राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को राज्यसभा सदस्य से बर्खास्त किया जावे तथा राज्यसभा सांसद के अंदर आने पर पाबंदी लगाई जावे तथा महापुरुष महाराणा सांगा व हिंदू समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर गद्दार कहीं जाने पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया जावे यदि उक्त संसद के विरुद्ध सदस्य भंग नहीं की जाती है और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जाता है तो क्षत्रिय समाज यह मानेगा की राज्यसभा के समस्त सदस्य रामजीलाल सुमन के वक्तव्य को समर्थन करते हैं और संपूर्ण भारत वर्ष का क्षत्रिय समाज संसद का घिराव करने को मजबूर होगा।

प्रदर्शन के दौरान अनिल सिंह सेंगर, गणेश सिंह, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनीष सिंह, हरिशरण सिंह, सुशील सिंह, युवराज सिंह, भास्कर सिंह, कोमल सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, मार्तांड् सिंह, हुमांशु सिंह, संदीप चौहान,शुभम सिंह, सत्यम सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, वीर सिंह, उत्तम सिंह, कार्तिक सिंह, प्रभात सिंह, प्रतिभा सिंह विकास सिंह, उदयराज सिंह, देवराज सिंह, मधमेंद्र सिंह, अजय सिंह, अस्तित्व सिंह, आदर्श सिंह, रेखा सिंह, मंजू सिंह, केशव सिंह, शुभम सिंह, राजभान सिंह, राहुल सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, सुरजीत सिंह, सेकड़ो राजपूत उपस्थिति रहे।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी