एसपी खुद सुन रहे आम जनों की शिकायत, हर मंगलवार एसपी कार्यालय सहित प्रत्येक थाने और चौकी में हो रही जनसुनवाई, किया जा रहा निराकरण

कटनी। आमजन की शिकायतो के निराकरण के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह उल्लेखनीय है कि आम जनता की सहूलियत के मद्देनजर अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर विगत 1 माह से प्रति मंगलवार ऑनलाइन जन-सुनवाई आयोजित की जा रही है। जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहते हैं, तथा आमजनों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीगणों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 25 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदको को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं आवेदको की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।