अवैध शराब के तीन ठिकानों पर स्लिमनाबाद पुलिस ने मारी रेड, शराब सहित पकड़े गए आरोपी, बड़े पैमाने पर शराब जब्त

अवैध शराब के तीन ठिकानों पर स्लिमनाबाद पुलिस ने मारी रेड, शराब सहित पकड़े गए आरोपी, बड़े पैमाने पर शराब जब्त

Oplus_131072

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के ग्राम सरसवाही मे कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी प्रसाद पिता स्व. किशन लाल मिश्रा उम्र 52 साल निवासी सरसवाही के कब्जे से 16 पाव देशी शराब, अनिल उर्फ भूरा पिता स्व. हरि प्रसाद पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी धरवारा के कब्जे से 19 पाव देशी शराब, सियाराम पिता फागू कोल उम्र 52 साल निवासी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 18 देशी लाल मसाला शऱाब  अवैध शराब रखे हुए पकड़ी। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। अवैध शराब पकड़ने मे निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि जुबेर अली, आर. मनीष पटेल, आर. अभिषेक सिंह, आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post