स्लीमनाबाद पुलिस ने गुम बालिका को सकुशल 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब, परिजनों से मिलाया

स्लीमनाबाद पुलिस ने गुम बालिका को सकुशल 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब, परिजनों से मिलाया

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में थाना क्षेत्र से गुम हुए बालक, बालिकाओं और युवतिओ की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद  निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान लापता बालिका, युवतिओ को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा विशेष टीम लगाई गई जिसने लापता बालिका की लगातार खोजबीन की। आखिरकार जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि पिता और सौतेली मां के डांटने की वजह से घर से बिना बताए चली गयी थी।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली, म.आर सुनीता ठाकुर, म आर. नेहा भट्ट, आर. सोने सिंह, अभिषेख की अहम भूमिका रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान