अपराधों पर अंकुश लगाने सलैया चौकी प्रभारी ने किया क्षेत्र भ्रमण, रेलवे स्टेशन सहित रिहायशी इलाके में की गस्त

कटनी। रीठी थाना अंतर्गत सलैया चौकी का पदभार ग्रहण करने के बाद नवगत सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 20 फरवरी को सलैया चौकी के नवीन प्रभारी विनोद पांडे ने अपनी टीम के साथ चौकी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के साथ सलैया रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड और अन्य मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए जायजा लिया। स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपराधिक गतिविधियों के विषय में भी जानकारी ली। बातचीत में सलैया चौकी प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।