सेवानिवृत कर्मचारियों का निगम कार्यालय में हुआ सम्मान, महापौर एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों ने सेवानिवृत कर्मचारियों को दी विदाई

सेवानिवृत कर्मचारियों का निगम कार्यालय में हुआ सम्मान, महापौर एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों ने सेवानिवृत कर्मचारियों को दी विदाई

Oplus_131072

कटनी। नगर निगम परिवार में अपना सेवाकाल पूर्ण कर चुके कर्मचारियों का माह की अंतिम तारीख में नगर निगम परिवार द्वारा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह गरिमामय रूप से आयोजित किया जाता है।

शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल सभागार में अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत हो रहे जलप्रदाय विभाग में पदस्थ रामरतन यादव, सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ राजेंद्र प्रसाद दुबे एवं रामचरण रजक को नगर निगम परिवार की ओर से महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों, द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट करते हुए सम्मानित कर उनके स्वत्वों के चेक प्रदान किया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, बीना बैनर्जी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहा यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री जे.पी सिंह बघेल, अश्वनी पांडेय, मृदुल श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्यासी, योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति, गणेश प्रसाद बिचपुरिया सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही। एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला