?रहस्य बरकरार? रहस्यमय तरीके से लापता हुए कटनी के शुभम की लाश रतलाम के धोलावाड डेम में मिली, विवाह से पहले अचानक लापता हो जाना बना चर्चा का विषय

?रहस्य बरकरार?

रहस्यमय तरीके से लापता हुए कटनी के शुभम की लाश रतलाम के धोलावाड डेम में मिली, विवाह से पहले अचानक लापता हो जाना बना चर्चा का विषय

Oplus_131072

कटनी। बीते दिनों चर्चा में आए कटनी निवासी एक युवक के अचानक लापता हो जाने के बाद उसकी लाश रतलाम के डैम में बरामद की गई है। आप को बता दें की कटनी शहर के संत नगर क्षेत्र स्थित अपने घर से बीती 8 फरवरी को बड़वारा के झरेला स्थित एक फैक्ट्री में काम करने निकले युवक शुभम तिवारी का शव रतलाम जिले के धोलावाड डेम से बरामद किया गया है।

शुभम ने आत्महत्या की या किसी हादसे का शिकार हुआ, इस बात का पता नहीं चल सका है। पूरा मामला रहस्यमय नजर आ रहा है। जिस तरह शुभम अचानक लापता हुआ और उसकी बाइक रखना पुल के पास मिली यह बात किसी गंभीर वारदात की ओर इशारा करती है।

आपको बता दें शुभम की शादी होनी थी, शादी के ठीक पहले शुभम के लापता होने के बाद उसकी लाश बरामद होने से विवाह की खुशियां मातम में बदल गई है। इस घटना के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि नई बस्ती जगमोहनदास वार्ड निवासी मनोज तिवारी का 25 वर्षीय युवा पुत्र शुभम तिवारी विगत 8 फरवरी 2025 को बड़वारा झरेला बिरला पुट्टी फेक्ट्री में काम के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया, तब उसके परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने शुभम के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल बंद था। जिसके बाद परिजन शुभम की खोज खबर लेने घर से निकले तो उसकी मोटर साइकिल रपटा पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।

जिसके बाद परिजनो के द्वारा बड़वारा थाने में शुभम के इस तरह गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं अब शुभम की लाश मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। शुभम की लाश मिलने की सूचना के बाद परिजन रतलाम रवाना हो गए हैं। जिसके कारण मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकीं।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित