रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 7 घंटे के भीतर घर लौटा घर का चिराग, बालक को ढूंढकर, परिजनों के किया सुपुर्द

रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 7 घंटे के भीतर घर लौटा घर का चिराग, बालक को ढूंढकर, परिजनों के किया सुपुर्द

Oplus_131072

कटनी। एक नाबालिक बालक के अचानक बिना बताए लापता हो जाने के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में आ गया। घटना की जानकारी जैसे ही रंगनाथ नगर पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 7 घंटे के अंदर बालक को तलाश कर उसे सुरक्षित परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। घर का चिराग सुरक्षित वापस मिल जाने के बाद परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि 18 मार्च 2025 की रात 12 के लगभग राधा (परिवर्तित नाम) निवासी खेरमाई मंदिर के पीछे विवेकानंद वार्ड लखेरा ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका 16 वर्ष 6 माह का बालक रात 10 बजे से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। आपरेशन मुस्कान के तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने मामला पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत टीम को शहर के विभिन्न स्थानो एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो में तलाश किया। सभी जगह अपह्रत बालक के संबध में पूछताछ की गई। कड़ी मशक्कतो के बाद पता चला कि उक्त बालक छपरवाह के हनुमान मंदिर में है। जिसे दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजन तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।

उक्त घटना मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि विनोद चौधरी सउनि बहादुर सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र, अनोज, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी