नए क्रिमिनल लॉ का पुलिस अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण, पुलिस कंट्रोल रूम में तीन दिनों तक पढ़ाया गया नए कानून का पाठ

नए क्रिमिनल लॉ का पुलिस अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण, पुलिस कंट्रोल रूम में तीन दिनों तक पढ़ाया गया नए कानून का पाठ

Oplus_131072

कटनी। कानून में हुए परिवर्तन की जानकारी प्राप्त कर उसे अपने दैनिक कार्यों में बेहतर तरीके से उपयोग में लाने एवं कानूनी कार्यवाही को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला स्तर पर न्यू क्रिमिनल लॉ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए थे।

प्राप्त आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में गत 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक न्यू क्रिमिनल लॉ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में पदस्थ तीन डीएसपी, 10 निरीक्षक, 26 उप निरीक्षक, 28 सहायक उप निरीक्षक, 30 प्रधान आरक्षक, 31 आरक्षक, कुल 128 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। एसपी श्री रंजन ने कहा कि न्यू क्रिमिनल लॉ की जानकारी प्राप्त करने के बाद अब जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी कानून में हुए परिवर्तन के आधार पर बेहतर तरीके से अपने कार्यों को संपन्न कर सकेंगे।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला