दुष्कर्म के मामले में फरार वारंटी की पुलिस को थी लंबे समय से तलाश, बरही पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दुष्कर्म के मामले में फरार वारंटी की पुलिस को थी लंबे समय से तलाश, बरही पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Oplus_131072

कटनी। दुष्कर्म के मामले में लम्बे समय से फरार वारंटी को बरही पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु  कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत आज 25 मार्च 2025 को  दुष्कर्म के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी वारंटी सूर्यकांत पटेल पिता रोहणी प्रसाद पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त आरोपी की तलाश बरही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, प्रआर अजय पाठक, प्रआर व्यास गुप्ता, आर. विवेक श्रीवास्तव, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर सुनील मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान