पेंशनरों ने अपनी माँगों के समर्थन में लगाये नारे, सरकार की हठधर्मिता पर किया आक्रोश व्यक्त, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कटनी। गत दिवस वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय आवाहन पर कटनी जिला इकाई के द्वारा कटनी कलेक्ट्रेट के सामने प्रतीकात्मक एक घण्टे का धरना देकर अपनी प्रमुख माँगो के समर्थन में आवाज बुलंद की गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित रामनरेश त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामाधार गौतम, विद्याधर मिश्रा, सी एल शुक्ला, बीरेंद्र नायक, जिलाध्यक्ष सीताराम दुबे, के के पाण्डेय, मथुरा प्रसाद झारिया, रामभुवन त्रिपाठी, पण्डित पुरुषोत्तम गौतम आदि वक्ताओं ने धारा 49 समाप्त करने, पुराने वेतनमानों का अप्राप्त एरियर्स प्रदान करने, 60वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनरों को आयुष्मान योजना में शामिल करने, बकाया डीआर का एरियर्स सहित भुगतान करने, सभी पेंशनर्स को 300 दिन के अवकाश नकदीकरण का लाभ देने सहित मूलभूत नियम के तहत 30 दिसम्बर और 30 जून को सेवानिवृत्त हुए 1 वर्ष पूर्ण होने पर पात्रतानुसार एक वेतनबृद्धि का लाभ देने के लिए सरकार से मांँग की और जायज मांँगों की उपेक्षा के प्रति नाराजगी जताई और प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा आगामी चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि पेंशनरों ने माँगों के समर्थन में नारे लगाते हुए कलेक्टर कटनी के प्रतिनिधि उप जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यहांँ यह भी उल्लेखनीय है कि इस आन्दोलन में प्रमुख रूप से डाक्टर आर के पाठक, बाल्मीकि मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, सुभाष पटेल, रामकुमार द्विवेदी, कुँवरलाल सोनी, रामदीन तिवारी, पण्डित जैनेन्द्र शास्त्री, विष्णु हल्दकार, श्रीमती रमा गौतम, गोविन्द तिवारी, के एल श्रीवास्तव, विनोद द्विवेदी, मोहनलाल हल्दकार, राजेश तिवारी, अजय शर्मा, पी एस ठाकुर एवं दीनदयाल झारिया आदि प्रमुख पेंशनरों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।