?बेखौफ चोर? जेवर चमकाने के बहाने दिनदहाड़े जेवर ले उड़े दो चोर, कुठला थाना क्षेत्र के चाका में हुई घटना, लगभग 1 लाख के जेवर पर ठगों ने कर दिया हांथ साफ, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

?बेखौफ चोर?

जेवर चमकाने के बहाने दिनदहाड़े जेवर ले उड़े दो चोर, कुठला थाना क्षेत्र के चाका में हुई घटना, लगभग 1 लाख के जेवर पर ठगों ने कर दिया हांथ साफ, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

Oplus_131072

कटनी। शहर में दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से रफू चक्कर होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में दो दिन पूर्व कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाका में जेवर चमकाने के बहाने दो ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर लगभग 1 लाख के जेवर पार कर दिए। पहले तो परिवार ने जेवर लेकर चंपत हुए ठगों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम चाका वार्ड क्रमांक तीन निवासी 35 वर्षीय भोले पिता राजेंद्र प्रसाद परोहा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 13 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे घर पर महिलाएं थी उसी दौरान दो अज्ञात युवक वहां आए और जेवर चमकाने की बात कहने लगे। युवकों की बातों में आकर पहले तो दो महिलाओं ने अपने जेवर साफ करवाए उसके बाद उनकी देखा देखी भोले परोहा के परिवार की एक महिला ने भी अपने सोने और चांदी के जेवर दोनों युवकों को साफ करने के लिए दिए। युवकों ने चांदी के जेवर साफ कर के महिला को दे दिए। महिला जब चांदी के जेवर अंदर रखने गई तो दोनों ठग सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, मोती की माला कीमत लगभग 90 हजार के जेवर लेकर चंपत हो गए। जेवर लेकर ठगों के चंपत हो जाने के बाद परिवार में पहले तो उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कहीं कोई पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित