हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चंद्र शेखर आजाद वार्ड के नागरिकों को मिली 31 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात, सड़क एवं नाली निर्माण होने से आवागम सहित जल निकासी की सुविधा होगी बेहतर

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चंद्र शेखर आजाद वार्ड के नागरिकों को मिली 31 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात, सड़क एवं नाली निर्माण होने से आवागम सहित जल निकासी की सुविधा होगी बेहतर

Oplus_131072

कटनी। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है। सड़क, शुद्ध पानी, बिजली के साथ-साथ सीवर की सुविधा आम लोगों को सहजता के साथ उपलब्ध हो इस हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने उक्त बात चंद्र शेखर आजाद वार्ड में लगभग 31 लाख रुपए की लागत से  तीन स्थलों में बनने वाली सी सी रोड एवं एक सीसी नाली निर्माण नागरिकों की सुविधा हेतु कराए जाने वाले कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों से कही।

उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर विधिवत पूजन अर्चन करते हुए नागरिकों को इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीतू कपिल रजक, मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू और सुरेन्द्र गुप्ता सहित पूर्व पार्षद राहुल पटेरिया, चोखे भाईजान एवं विनीत जायसवाल सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर विकास को गति प्रदान करते हुए नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास निरंतर जारी है। इन्हीं प्रयासों के तहत चैत्र नवरात्रि में कई विकास कार्य नागरिकों को समर्पित किए जा चुके है। ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधा के लिए किसी तरह से परेशान न होना पड़े।

निर्माण कार्य के दौरान सहयोग की अपील

महापौर श्रीमती सूरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से उनकी सुविधा हेतु  कराए जा रहे इन विकास कार्यों के निर्माण के दौरान निगम प्रशाशन का सहयोग प्रदान करने की अपील की। वही निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जल है तो कल है

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों से जल का अपव्यय न करने तथा निगम प्रशासन द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आयोजित की जा रही गतिविधियों में सहभागिता  करने की भी अपील की।

आवागमन एवं ड्रेनेज की  व्यवस्था होगी बेहतर

क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति नीतू रजक ने बताया कि नगर विकास की श्रृंखला में शनिवार को चंद्र शेखर आजाद वार्ड में सी सी सड़क ओर नाली का निर्माण पूर्ण हो जाने से नागरिकों को जहां आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण होने से सड़क में पानी भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गाटर घाट का निरीक्षण कर दिए निर्देश

भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत महापौर श्रीमती सूरी ने गाटर घाट पहुंचकर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडे को नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए घाट में रिटेनिंग वॉल और पिचिंग आदि के कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके पूर्व स्थानीय नागरिकों ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए भूमिपूजन के लिए पहुंची महापौर श्रीमती सूरी, स्थानीय पार्षद नीतू कपिल रजक सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पमाला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक विजय रजक, प्रशांत रजक, ओमप्रकाश वर्मा , आशु खमरिया, कल्लू  रजक, डल्लू सरावगी, रवि गुप्ता, प्रिंस खटीक सहित मातृशक्ति की उत्साहजनक मौजूदगी रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी