दलबल को साथ लेकर देर रात पैदल भ्रमण पर निकले स्लीमनाबाद थाना प्रभारी, अपराधों पर अंकुश लगाने की नाइट पेट्रोलिंग

कटनी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया गत रात्रि दलबल को साथ लेकर देर रात क्षेत्र में पैदल ही निकल पड़े। क्षेत्र में बाजार एवं बस्ती में पैदल भ्रमण करते हुए स्लिमनाबाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की एवं आम लोगों को किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को देने की समझाइस दी।
जानकारी देते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में गत रात्रि थाने के स्टाफ को साथ लेकर नाइट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्हें किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए समझाइए दी गई साथ ही संदिग्ध अवस्था में यहां वहां घूमते पाए गए आवारा तत्वों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी भी ली गई। थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवं आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र के नामी गुंडे बदमाशों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि यदि उनके द्वारा किसी अपराध को घटित करने की मंशा रखी गई या फिर प्रयास किया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।