जुहला बाईपास यातायात चौकी से मोनिका खडसे और सलैया चौकी से विजेंद्र तिवारी को एसपी ने हटाया, शशि भूषण दुबे को जुहला बाईपास एवं विनोद पांडे को सलैया चौकी का दिया प्रभार

कटनी। तबादलों की कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज चार बड़े परिवर्तन जिले में किए हैं। पूर्व में जैसा कि हमने बताया कि बाकल चौकी का प्रभार सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल एवं निवार चौकी का प्रभार नेहा मौर्य को सौंपा गया है। इसी क्रम में दो और बदलाव किए जाने की खबर सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुहला बाईपास चौकी में पदस्थ सूबेदार मोनिका खडसे को हटाकर उनकी जगह है एएसआई शशि भूषण दुबे को प्रभात सौंपा गया है। इसके साथ ही सलैया चौकी से ऐएसआई विजेंद्र तिवारी को हटाकर बाकल में पदस्थ कर दिया गया है। उनकी जगह एनकेजे थाने में पदस्थ एएसआई विनोद पांडे को चौकी का प्रभार सौंपा गया है।