कटनी सहित चार जिलों में बकरी चोरी करने वाले चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, बहोरीबंद पुलिस ने कार्यवाही के बाद भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी सहित चार जिलों में बकरी चोरी करने वाले चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, बहोरीबंद पुलिस ने कार्यवाही के बाद भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में बहोरीबंद पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कराकर जेल भेजा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 25 अगस्त 24 को संतोष पिता सुम्मेरा गडारी उम्र 50 साल निवासी ग्राम महगवां मे रिपोर्ट किया था कि 24 अगस्त 24 की रात मे गांव के किनारे बने मकान में अपनी 42 नग छोटी बड़ी बकरियां बेंडकर अपने घर जाकर सो गया था। 25 अगस्त की सुबह जाकर देखा तो मकान के पीछे तरफ की दीवार मे छेद था और कुछ दूरी पर बकरी के 7 नग बच्चे मरे पड़े थे और 35 बकरियां गायब थी। कोई अज्ञात बदमाश घर की दीवार मे छेद करके 35 बकरी चोरी कर ले गया, तथा 7 बकरी के बच्चो को मार दिया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरुध्द धारा 331(4), 305, 325 बी.एन.एस. के तहत पंजीबध्द किया गया। विवेचना के दौरान थाना रैपुरा जिला पन्ना में बकरी चोर गिरौह पकडे जाने की सूचना मिलने पर जानकारी प्राप्त की गई तो थाना रैपुरा के अपराध क्र.117/24 के मामले मे गिरफ्तार आरोपी आजम खान उर्फ नत्थु साई पिता मो. सत्तार खान उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम राजा सलैया थाना बाकल जिला कटनी, आलस खान उर्फ रमजान खान पिता जमीर खान उर्फ जमील खान उम्र 50 वर्ष निवासी गल्ला मंडी के बगल में थाना बडगड जिला करवी उ. प्र., महबूब खान पिता फारुख खान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बैलाताल थाना कुलपहाड जिला महोबा उ. प्र., अकतर खान उर्फ अख्तर खान पिता आजम खान उर्फ नत्थु साई निवासी राजा सलैया थाना बाकल ने 24 अगस्त 24 की रात ग्राम महगवां से बकरी चोरी करना कबूल किया। माननीय न्यायालय कटनी से आरोपियो को प्रोडक्शन वारंट पर 17 फरवरी 25 को तलब कराकर आरोपियो की गिरफ्तारी की गई और विधिसंगत कार्यवाही कर चारों आरोपियो को आज 18 फरवरी 25 को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल कराया गया। उक्त चारों आरोपीगण उ.प्र के मूल निवासी है जो घूमफिर कर अलग अलग स्थानों पर डेरा जमाकर निवास करते है और चोरी की घटना घटित कर अन्य स्थान को चले जाते है। चारों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला पन्ना, कटनी, जबलपुर तथा नरसिंहपुर में भी बकरी चोरी की कई घटनायें की हैं।

उक्त कार्यवाही में निरी सुरेन्द्र शर्मा, उनि धनंजय पाण्डेय, प्र आर सुनील बागरी, आर. मोहित, आर, धीरज तिवारी की विशेष भूमिका रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान